सिरमौर में भूस्खलन के बीच मलबे की चपेट में आने तीन की मौत

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

17 जनवरी। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां पहाड़ से भूस्खलन होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य 1350 करोड़ रूपए की लागत से चल रहा है। नेशनल हाईवे को बनाने के लिए चार कम्पनियां जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि शिलाई से मिनस पुल तक 25 किलोमीटर का कार्य धतरवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी कर रही है। सोमवार मिनस के पास नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में कुछ लोग काम में जुटे हुए थे। अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इस कारण 3 लोग मलबे की चपेट में आ गए। भूस्खलन होते ही आसपास में काम कर रहे लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मलबे से घायलों को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि 2 लोगों ने चौपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया।हादसे की सूचना मिलते ही शिलाई के थाना प्रभारी मस्तराम पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि शिलाई के मिनस के पास नेशनल हाईवे में काम करते समय भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बीर बहादुर, डीएसपी पांवटा साहिब

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *