DNN राजगढ़ 1 दिसम्बर
सिरमौर जिला के एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। उपमंडल राजगढ़ के तहत सामने आई पिकअप दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेरीपुल-सोलन मार्ग पर शलैच कैंची के समीप पेश आया। यहां एक पिकअप नंबर एचपी16-9275 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान यशपाल निवासी ठियोग जिला शिमला, संदीप निवासी ठियोग जिला शिमला व खजान सिंह निवासी जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
हादसे की पुष्टि जिला की एएसपी बबीता राणा ने की है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।