सिरमौर में चरस की बड़ी खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Shimla

DNN पांवटा साहिब

10 फ़रवरी। सिरमौर जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने धौलाकुआं क्षेत्र में एक गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस को गाड़ी की तलाशी के दौरान 9 किलो 824 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिला पुलिस की एसआईयू टीम शुक्रवार को पांवटा साहिब हाइवे पर धौलाकुआं में मौजूद थी। तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने डोडरा कवार जिला शिमला से आ रही गाड़ी नंबर (एचपी77-3555) जो बायला रोड से धौलाकुआं की तरफ आ रही थी, से 9.824 किलोग्राम चरस बरामद की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे जिला सिरमौर में हर तरह के नशे की सप्लाई के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिस पर पुलिस लगातार शिकंजा कसे हुए है। पिछले साल 2022 में भी पुलिस ने जिला के विभिन्न पुलिस थाना के तहत एनडीपीएस के तहत 81 मामले दर्ज किए थे।

News Archives

Latest News