DNN नाहन
12 अक्तूबर। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में मंगलवार के एक ट्रैक्टर की टक्कर से अढ़ाई साल की बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई है, जिसे गंभीर हालत में नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसा पांवटा साहिब के रामपुरघाट में पेश आया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नन्ही बच्ची छाया को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे किशन निवासी रामपुरघाट पांवटा साहिब ने बताया कि उसकी अढाई साल की बेटी छाया घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची की हालत देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बच्ची के मां-बाप उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद हालत गंभीर होने के कारण बच्ची को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
वहीं रोते बिलखते किशन ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक ने शराब के नशे में दुर्घटना को अंजाम दिया है। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने दुर्घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।