सिरमौर में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने की 5 पर कार्रवाई

Crime Himachal News Others Sirmaur

DNN संगड़ाह

12 अक्तूबर। अवैध रूप से लाई जा रही शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ संगड़ाह पुलिस ने 2 गाड़ियों को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा मंगलवार तड़के श्री रेणुका जी से संगड़ाह की तरफ आ रही शराब से लदी पिकअप एचपी18बी-4175 व इसे पायलट कर रही एक्सयूवी एचपी71-0016 को भी कब्जे में लिया गया है।
दरअसल पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से लाई जा रही 40 पेटी देसी संतरा, 10 पेटी नाइट ब्लू, 10 पेटी रोयल स्टेग शराब व 10 पेटी थंडरबोल्ट बियर बरामद की गई। शराब लेकर आ रहे कोलर निवासी रणवीर सिंह उर्फ राणी, उसकी पत्नी नीलम देवी व यमुनानगर के फिरोज खान को पुलिस ने बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य आरोपी नाबालिग है। उक्त शराब की खेप को जानकारी के अनुसार हरियाणा में बेचने की अनुमति है। संगड़ाह पुलिस द्वारा पकड़ी गई हरियाणा की शराब की खेप को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
संगड़ाह एसडीपीओ शक्ति सिंह ने बताया कि उक्त मामले में शराब व बीयर की 70 पेटियों के साथ 2 गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है। 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 3 लोगों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य दो नाबालिग को जूविनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात जारी है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *