सिरमौर की सीमा पर रहगी तीसरी आंख

Himachal News Others Sirmaur

DNN सिरमौर

30 नवम्बर सिरमौर जिला की सीमाएं जहां हरियाणा से मिलती हैं तो दूसरी ओर उतराखंड से मिलती हैं .पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाओं पर नजर रखने और अपराधों की रोकथाम एवं जाँच को लेकर सिरमौर जिला पुलिस ने सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट के साथ सी सी टी वी कैमरा लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में व्यस्त स्थानों व् चौराहों पर भी सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनके स्थापित होने से जहां यातायात पर निगाह रखी जा सकेगी वहीं अपराधों की जाँच में भी ये सहायक सिद्ध होंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बतायाकि अभीतक जिलामे 319 कैमरे विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये जा चुके हैं जबकि 14 कैमरे स्थापित किये जा रहे हैं।
बाइट ; पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बतायाकि जिला में अपराधों की रोकथाम हेतु अब जिला की सीमाओं सहित मुख्य सड़कों पर भी सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनके लगने से जहां अपराधों की जाँच इत्यादि में सहायता मिलेगी वहीं यातायत नियमों की पालना में भी ये सहायक सिद्ध होंगे।
उल्लेखनीय हैकि सिरमौर में इस समय नाहन सहित मुख्य सड़कों के चौराहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *