DNN सोलन, 12 जून
सोलन पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं व चोरी के मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की डिटेक्शन सैल टीम को सूचना मिली कि मुकेश कुमार उर्फ तोई निवासी चौक बाजार नशीली दवाईयां बेचने का धंधा करता है, जो इस समय भी अपने रिहायशी मकान में अपने कुछ साथियों के साथ नशीली दवाइयों की गोलियां बेचने का धंधा कर रहा है । इस सूचना पर उपरोक्त टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को मौका पर बुलाकर मुकेश कुमार उर्फ तोई के रिहायशी मकान की तलाशी ली । एसपी गौरव सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान मुकेश उर्फ तोई के कमरा में इसके साथी करण ठाकुर, शुभम व कनिका भी मौजूद पाए तथा कमरा के अन्दर एक बैग से 118 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग्स तथा 35,220 रुपए बरामद हुई । जिस पर ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई । तलाशी के दौरान मुकेश कुमार के कमरे से एक कैरी बैग में रखे 28 मोबाईल फोन भी बरामद हुए, जिनके बारे में यह कोई भी बिल या कागजात पेश नहीं कर सका । ऐसे में पुलिस को शक है कि बरामदा 28 मोबाइल फोन चोरी की संपित्त हो सकती है । जिस पर थाना सदर सोलन में चोरी की सम्पति रखने संबंध में मामला दर्ज किया गया उसे गिरफ्तार किया गया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि आरोपी मुकेश पिछले महीने भी 400 सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त रहा है और थाना सदर सोलन में चोरी के दो मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है, जिसमें इसने करीब 16,000 रुपए की नकदी चुराई थी । इन दोनों मामलों में आरोपी को अदालत से सजा भी हो चुकी है।