साफ्ट स्कील से इंटरव्यू के दौरान मिलेगी मदद – बाहरा

Education Shimla Solan

DNN सोलन/शिमला, 14 जून :

सोलन /शिमला, 14 जून: बाहरा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की पलेसमैंट को आगे बढ़ाने के मकसद से यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों में साफ्ट स्कील पैदा करने पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने दी। उन्होंने बताया कि बी.टैक औरबी.एच.एम जैसे कोर्सों में यूनिवर्सिटी से पास होने वाले विद्यार्थियों के पास उनके कोर्स पूरा होने पर दो विकल्प थे।अपनी तकनीकी शिक्षा के साथ लैस वह या तो अपना कारोबार स्थापित करने वाले एक कारोबारी बन सकते हैं या वह नौकरी चुन सकते हैं।

साफ्ट स्कील एक नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान विद्यार्थियों की मदद करने में बहुत सहायक साबित होंगे। साफ्ट स्कील में विद्यार्थी के विस्वास स्तर को सुधारने, संचार मुहारतों को बढ़ावा देने और उनके विश्वास स्तर और व्यवहार को बढ़ाने की तरफ विशेश ध्यान दिया जाता है। यह गुण विद्यार्थियों की इंटरव्यू दौरान मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और प्लेसमेंट के मामलो में उनकी मदद करेगी। रयात बाहरा गु्रप ने विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियों के साथ तालमेल बनाया है।उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी की स्थितियों की आर्थिक मंदी के मद्देनज़र यूनिवर्सिटी ने बैंकों से शिक्षा कर्जों के लिए समझौता किया है। विद्यार्थी सिफ़र् 0 फ़ीसद ब्याज पर ऐजूकेशन लोन ले सकते हैं और इसके ब्याजके हिस्से को यूनिवर्सिटी बैंक के साथ सुलझाएगी।

News Archives

Latest News