DNN बद्दी
29 दिसंबर । लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के नए-नए तरीके साइबर ठग अपनाने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें साइबर ठग ने महिला को इंस्पेक्टर बन कर डराया और उसे झांसा देकर 2 लाख 41 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। बाद में महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उसे पहले कोरियर कंपनी का एजेंट बनकर फोन किया गया। शख्स ने कहा कि आपके नाम से एक कोरियर आया है जिसमें ड्रग्स सहित अन्य अवैध सामान है। ठग ने इस कोरियर के संदर्भ में एक शिकायत मुंबई पुलिस को भेजने की बात कही। उसके बाद मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बनकर फ़ोन किया और केस दर्ज करने का डर दिखाकर पैसे मांगे। महिला ने कहा कि कॉल करने वाले ने खुद की पहचान अंधेरी पुलिस स्टेशन से नरेश गुप्ता के तौर पर दी और कहा कि इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग केस से जोड़ा जा रहा है । केस के डर से महिला उसके झांसे में आ गई और 2,41,988 रुपए दे दिए। इस मामले में मानपुरा थाना में मामला दर्ज किया है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।