DNN मंडी
साईगलू शिक्षा खंड की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद मंडी लोकसभा क्षेत्र राम स्वरूप शर्मा ने विद्यालय प्रांगण में किया । यह खेलकूद प्रतियोगिता 18 से 21 जून, 2018 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 17 स्कूलों के 268 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । सांसद ने खिलाड़ियों को अपना आर्शीवाद दिया तथा छात्राओं को खेल भावना से खेलने का आहवान किया । उन्होंने ननांवा विद्यालय के मंच की छत निर्माण के लिए एक लाख रूपये की राशि सांसद निधि से देने की घोषणा भी की ।
प्रधानाचार्य यादविंदर कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़कोह ने पहला तथा राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाा ननांवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर, मंडल सचिव राजेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा महेश सिपहिया, जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रशांत शर्मा, मराथू पंचायत की प्रधान नर्वदा शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुभाष ठाकुर, निचला लोट पंचायत की प्रधान अनीता ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।