सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Others Politics Solan

DNN सोलन

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आज यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने की।
प्रशिक्षण के दौरान सी-विजिल एप तथा चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली एप के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए व्यय की निगरानी, कानूनी प्रावधान, जब्त करने की प्रक्रिया तथा कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
अजय कुमार यादव ने कहा कि चुनावी व्यय प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। इसके तहत धन एवं बल के दुरुपयोग को रोकने, अनुमति की सीमा तक ही वैध व्यय सुनिश्चित करने, चुनावी व्यय के तथ्यपरक एवं सही खाते तैयार करने और सभी हितधारकों को समान अवसर प्रदान करना सुनिश्चित किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ई.एस.एम.एस. एप का उपयोग सुनिश्चित करें ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न करवाए जा सकंे। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाले मामलों का समयबद्ध व त्वरित निपटान सुनिश्चित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान रिश्वत, मुफ्त उपहार, मादक पदार्थ वितरण, अनुमति समय से अधिक देर तक लाउड स्पीकर बजाने जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत इस सी-विजिल एप पर कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर सहित सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

News Archives

Latest News