DNN सोलन
सोलन में सर्किट हाउस के कमरा नंबर 6 को कांग्रेस व भाजपा के बीच घमासान शुरू हो गया है। दरअसल इस कमरे में विधायक एवं पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल ठहरते है और पिछली सरकार से लेकर अब प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इसी कमरे में शांडिल सोलन आने पर ठहरते है। इसका कड़ा ऐतराज भाजपा जता रही है। शुक्रवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र परिहार ने बाकायदा पत्रकार वार्ता के दौरान इस मुद्दे को उठाया और शांडिल सहित जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए, कि इस कमरे को शांडिल को कौन अलाट कर रहा है। इसके पैसे कौन दे रहा है। इन सब सवालों के बीच उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात भी कहीं। शांडिल द्वारा वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा की सोलन में रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर आरोप लगाने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को शांडिल की सर्किंट हाउस के कमरा नंबर 6 को लेकर घेराबंदी करने का प्रयास किया।
शुक्रवार को सोलन के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, मंडलाध्यक्ष रवींद्र परिहार व खादी बोर्ड के वाइस चेयरमैन पुरूषोतम गुलेरिया ने यह आरोप लगाया कि शांडिल को यह कमरा दिया जा रहा है, जिसके चलते वीरवार को सामाजिक न्याय व अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा.राजीव सहजल को साधारण कमरे में रुकना पड़ा। परिहार ने कहा कि 31 मई व पहली जून को सुबह साढ़े 10 बजे सामाजिक न्याय व अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा.राजीव सहजल सर्किट हाउस पहुंचे,लेकिन छह नंबर कमरे में शांडिल जमे रहे।
इस मामले की जांच की जानी चाहिए। आखिर प्रशासन ने किस आधार पर वीवीआईपी कमरा विपक्ष के विधायक को अलाट किया है। जबकि सत्ता पक्ष के मंत्री को साधारण कमरे में बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि शांडिल रेस्टहाउस में जब रुकते हैं और अन्य सुविधाएं भी यहां लेते हैं तो उसके बिलों का भुगतान होता है या नहीं। यह सभी विषय जांच के है।