सरकार ने दो आदतन अपराधियों को 3 महीने के लिए भेजा जेल

Baddi + Doon Crime Himachal News Nalagarh

DNN बद्दी

मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की सिफारिश के बाद सरकार ने दो आदतन अपराधियों को जेल भेजने के आदेश जारी किए है। यह जानकारी एएसपी अशोक वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस जिला बद्दी में नालागढ़ क्षेत्र के मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त दो आदतन अपराधियों अक्कू निवासी वार्ड नंबर 7, नालागढ़, जिला सोलन और शेर मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 7, नालागढ़, जिला सोलन, को PITNDPS Act के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तीन महीने के लिए हिरासत में रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बद्दी की सिफारिश पर की गई, क्योंकि दोनों अपराधी लगातार मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त पाए गए और उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार और जिला पुलिस बद्दी ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है और भविष्य में भी PITNDPS एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा । इस कार्यवाही का मकसद पुलिस जिला बद्दी क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में और अधिक सख्त कार्यवाही करना है ।

News Archives

Latest News