Dnewsnetwork (DNN)
सोलन, 11 जून : समाज में नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस जहां नशा तस्करों को पकड़ने के लिए सक्रिय तौर पर कार्य कर रही है। वहीं पुलिस अब तस्करों के खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन भी ले रही है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने ऐसे नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जोकि विभिन्न केसों में पकड़े जाने के बाद जमानत पर रिहा होकर दोबारा तस्करी में लग जाते है। ऐसे ही एक आदतन तस्कर को पुलिस ने पकड़ कर 3 महीने के लिए जेल भेजा है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस ने आदतन नशा तस्कर को प्रिवेंटिव एक्शन के तहत जेल में डाला है। उन्होंने बताया कि जिला सोलन पुलिस में कई ऐसे तस्कर है जोकि बार बार मुकदमे दर्ज होने पर भी जमानत पर बाहर आकर नशा तस्करी में संलिप्त हो रहे हैं। ऐसे तस्करों पर नकेल कसते हुए प्रिवेंटिव डिटेंशन यानी निवारक हिरासत की कार्यवाही भी कर रही है। इसका मकसद मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को दोबारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से रोकना है। सोलन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले ऐसे 15 आदतन अपराधियों को निवारक हिरासत में रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं और इनमें से आदतन अपराधी सचिन ठाकुर निवासी गांव शिल्ली डाकखाना दामकड़ी तहसील व जिला सोलन को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा इस अधिनियम के अंतर्गत निवारणात्मक कार्यवाही करते हुए हिरासत में लेकर 03 महीने के लिए जेल में भेजा गया है । इससे पहले भी सोलन पुलिस ने 02 नशा तस्कर आदतन अपराधी हितेंदर कुमार उर्फ़ रिंकू निवासी अर्की जिला सोलन व नीरज शर्मा निवासी तारा देवी शिमला हाल निवासी गाँव रावली वाकनाघाट को भी इस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज चूंकि है।