Rohit Bhardwaj

सरकारी राशन डिपो में मशीनें खराब जनता हो रही है परेशान

Himachal News Others Politics Solan
DNN सोलन, 20 मार्च
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा सरकारी डिपुओं पर लगी बायोमैट्रिक मशीनें प्रदेश सरकार की तरह की पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। जिससे आम जनता को राशन लेने में परेशानी हो रही है।वे बार बार राशन के लिए राशन डिपों के चक्कर काट रहे है, लेकिन मशीने खराब होने के कारण उन्हें बैरंग की लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि  पिछले 10 दिनों में पूरे प्रदेश में सरकारी डिपुओं में यह मशीन नहीं चल रही है। सर्वर खराब होने के कारण प्रदेश में यह दिक्कत आ रही हैं । प्रदेश का आईटी विभाग सर्वर ठीक रखने में नाकाम साबित हो रहा है।
भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार द्वारा ग़रीब लोगों को यह राशन देने में भी विफल साबित हो रही है । प्रदेश के सभी सरकारी डिपुओं पर हर दिन उपभोक्ताओं की लंबी लंबी कतारें लग रही है । घंटों इंतज़ार करने के बाद डिपो संचालक उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे पा रहे हैं । प्रदेश का आईटी विभाग सर्वर ठीक रखने में नाकाम साबित हो रहा है।

News Archives

Latest News