समस्तीपुर में बैंक में लूटपाट करने आया एक अपराधी गिरफ्तार

Himachal News

समस्तीपुर

22 फरवरी बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह बैंक लूटने आये एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार की सुबह बैंक खुलते ही दो अपराधी बैंक में ग्राहक बन कर प्रवेश कर गए और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर लॉकर खोलने को कहा। इस दौरान बैंक के सुरक्षा गार्ड ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य अपराधी फरार हो गया।इस दौरान प्रतिरोध करने पर अपराधी ने तेज हथियार से महिला बैंककर्मी और सुरक्षा गार्ड को घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बैंक पहुंच कर गिरफ्ता रअपराधी से पूछताछ की। गिरफ्तार अपराधी के बयान के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

News Archives

Latest News