डीएनएन ऊना
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को न्यू इंडिया का बजट बताते हुए इसे किसान, गरीब, युवा, उद्यमी और गृहणियों का बजट करार दिया है। जनकल्याण व देश विकास के इस शानदार बजट को प्रस्तुत करने के लिए उन्होनें केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली व उनके सहयोगियों को बधाई दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट के द्वारा यह सिद्ध हो गया है कि भारत सरकार आर्थिक सुधारों व नीतिगत बदलावों के साथ देश को बदलने के लिए कृत संकल्पित है। किसानो को लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक एमएसटी देने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा किसानो की आय को वर्ष 2022 तक दोगना करने की दृष्टि से यह बड़ा कदम है। किसानो के हितों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार पहले ही प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाएं शुरू कर चुकी है। भाजपा अध्यक्ष ने दुनिया की सबसे बड़ी हैल्थ योजना को देश में लागू करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को बधाई दी है। उन्होनें कहा कि इस योजना से देश की 40 प्रतिशत आबादी को फायदा पहुंचेगा और लगभग 10 करोड़ परिवार इससे लाभान्वित होंगे। इसी के साथ देश के रक्षा बजट को 2.95 लाख करोड़ करके यह सिद्ध कर दिया है कि वर्तमान सरकार के लिए आम आदमी की सुरक्षा के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा भी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भाजपा अध्यक्ष ने 70 लाख बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मुद्रा के तहत 3 लाख करोड़ रू0 का कर्ज व खेती के लिए 11 लाख करोड़ रू0 के कर्जे के प्रावधान को भी सराहनीय कदम करार देते हुए इसे न्यू इंडिया की तरफ सरकार के बढ़ते प्रयास करार दिया है और उन्होनें कहा कि सरकार के इन प्रयत्नों से हिमाचल के किसानों व बागवानों को भी अत्यधिक फायदा मिलेगा।
