DNN सोलन
गुरुनानक देव के 550 वे प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी सोलन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को पहले दिन नगर कीर्तन का शुभारंभ चंबाघाट स्थित गुरुद्वारे से गुरुग्रंथ साहिब सहित पांच प्यारों की अगुवाई में किया गया। इस नगर कीर्तन में सिख समुदाय सहित अन्य समुदाय के सेंकड़ों संगतों ने भाग लेकर गुरु चरणों में अपनी हाजिरी भरी। विशाल नगर कीर्तन सोलन के चंबाघाट से आरंभ होकर मोहन पार्क, पुराना बस अड्डा, माल रोड, पुराना उपायुक्त कार्यालय से होता हुआ सपरून गुरुद्वारे में संपन्न हुआ। इस नगर कीर्तन के दौरान पूरा शहर सतनाम वाहेगुरू सतनाम वाहेगुरू के उद्घोष से गुंजन मान रहा। इस मौके पर शहर के विभिन्न स्थानों पर गुरु संगत द्वारा अनेक प्रकार के भंडारों का भी आयोजन किया गया। सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी के चेयरमैन तरविंदर सिंह सब्रवाल ने बताया कि गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित दूसरा विशाल नगर कीर्तन सोलन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें पांच प्यारे की अगुवाई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब चंबाघाट से आरंभ होकर माल रोड पुराना उपायुक्त कार्यालय होते हुए संपूर्ण गुरुद्वारे तक निकाला गया। सब्रवाल ने बताया कि सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी का मुख्य उद्देश्य गुरुओं के बताई हुई शिक्षा अनुसार सबको साथ लेकर इंसानियत की सच्ची सेवा करना है।