DNN सोलन
2 दिसम्बर। सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह पर विभिन्न प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित की गई। यह जानकारी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर की प्रधानाचार्य वंदना सेठी ने दी।
वंदना सेठी ने कहा कि समापन समारोह के अवसर पर नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रेली तथा सड़क सुरक्षा विषय पर लघु नाटिका तथा समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल छात्र योजना के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा टैबलेट पाने वाली हर्षिता ठाकुर व ज्योति ठाकुर को बधाई दी।
विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित थे।