DNN संगड़ाह
02 जनवरी। सिरमौर जिला ने नशे के कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। खास अब जिला के दुर्गम क्षेत्रों में भी नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में जिला की एसआईयू टीम ने संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति को 805 ग्राम चरस के साथ धर दबोचने बम कामयाबी हासिल की है।
दरअसल इस मामले में SIU टीम सिरमौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर SIU टीम ने गांव रोंडी के नजदीक घिना मोड़ पर चौरास से नोहराधार सड़क पर एक पैदल चलते व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। इस बीच टीम ने आरोपी के कब्जे से 805 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी गांव चौरस, तहसील नोहराधर, जिला सिरमौर का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक फिलहाल आरोपी का नाम सांझा नहीम किया जा सकता, लेकिन आरोपी चौरास गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ NDPS ACT की धारा 20 के तहत संगड़ाह थाना की नोहराधार चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जाएगी कि वह उक्त चरस को कहां से लाया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।