शिलाई में दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोग गंभीर घायल

Crime Sirmaur

DNN नाहन

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गाड़ी के खाई में गिरने से 9 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। हादसा शिलाई उपमंडल के तहत मैलानी नाम स्थान पर पेश आया है। यह गाड़ी सिंबलधार के टटियाना की तरफ जा रही थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम टटियाणा-सिंबलधार सड़क मार्ग पर मैलानी नामक स्थान के समीप एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 9 लोग सवार थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो देखा कि सड़क से नीचे खाई में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में हिरदा राम, कुलदीप सिंह, काकू राम, रेखा, तनु, गीता, पारूल, अक्षित व अंकुश सवार थे। दुर्घटना में यह सभी बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और निजी वाहनों में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें नाहन मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।

News Archives

Latest News