शिमला में न्यू ईयर मनाने के लिए उमड़े सैलानी होटल पैक हुए

Himachal News Others Shimla

DNN शिमला

01 जनवरी : नया साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से हजारों सैलानियों ने पहाड़ों की रानी शिमला में डेरा डाल लिया है। साल के आखिरी रोज शनिवार को वीकेंड के चलते सैलानियों का भारी सैलाब उमड़ा तथा खुशगवार मौसम के बीच नए साल का जश्न मनाया गया। शहर के सभी छोटे-बड़े होटलों में ऑक्यूपेंसी फूल रही। साथ ही तमाम पार्किंग स्थल भी भर गए हैं। बाहरी राज्यों से सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शनिवार शाम तक चला। आलम यह रहा कि शिमला के प्रवेश द्वार टूटीकंडी बाईपास पर दिन भर लम्बा ट्रैफिक जाम रहा और यहां से शहर के लिए 04 से 05 किलोमीटर का फासला तय करने में वाहनों को लगभग एक से दो घण्टे लग गए। टूटीकंडी क्रॉसिंग से ओल्ड बस स्टैंड तक ट्रैफिक जाम के कारण सैलानियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दिलचस्प बात यह है कि बिना होटल बुकिंग के आ रहे सैलानियों के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों को शहर से बाहर रोक दिया गया। इसके अलावा कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को टूटीकंडी बाईपास से डाइवर्ट कर भेजा गया। शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

छह सैक्टरों में बांटा गया शिमला शहर
नव वर्ष पर पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिमला शहर को छह सेक्टरों में बांटा है। इन सेक्टरों में 215 अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए। प्रत्येक सेक्टर की देख-रेख का जिम्मा मैजिस्ट्रेट को सौंपा गया है तथा साथ ही हर सेक्टर में नोडल पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जो पर्यटक कनफर्म होटल बुकिंग के दस्तावेज लेकर आये, उन्हें शहर के अंदर आने की अनुमति दी गई। जिन पर्यटकों के पास होटल की कनफर्म बुकिंग संबंधी दस्तावेज नहीं है, उनके वाहनों को टूटीकंडी पार्किंग मेें पार्क करवाया गया और यहां से शहर के अन्दर आने के लिए एचआरटीसी के माध्यम से शटल सेवा उपलब्ध करवाई गई।

News Archives

Latest News