शिक्षकों की गाड़ी पर गिरा सफेदे का पेड़

Himachal News

जलालाबाद

03 अप्रैल : जलालाबाद के शहरी व ग्रामीण इलाकों से विभिन्न अध्यापकों को लेकर तरनतारन की तरफ जा रही गाड़ी फिरोजपुर-फाजिल्का मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 11 दिनों के भीतर अध्यापकों की गाड़ी के साथ हुई हादसे की यह दूसरी घटना है।

इसमें वाहन चालक सहित करीब 12 अध्यापक घायल हो गए। सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां चिकित्सकों ने दो अध्यापकों को गंभीर हालत में फरीदकोट के श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदकोट के लिए रेफर कर दिया गया। इस बार सड़क हादसे का कारण खराब मौसम बना।

जानकारी के अनुसार, जलालाबाद से अध्यापकों को लेकर गाड़ी जैसे ही एफएफ रोड पर सेक्रेड हार्ट स्कूल से थोड़ी आगे निकली तो रात के समय आई तेज आंधी और मूसलाधार बरसात के कारण सफेदे का एक पेड़ अध्यापकों की गाड़ी पर आकर गिरा। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने अध्यापकों को गाड़ी से बाहर निकाला व सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

इस हादसे में नीलम रानी गहले वाला और पवन कुमार निवासी घट्टियांवाला को गंभीर चोट लगने के कारण फरीदकोट के श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए रेफर किया गया। रजनीबाला निवासी पालीवाला, बलविन्द्र सिंह भोड़ीपुर, चालक सुखदेव सिंह कट्टियांवाला, नरिन्द्र सिंह महालम, नीरू कंबोज स्वाहवाला, शैफाली जलालाबाद, लेखराज निवासी पालीवाला, हरदेव सिंह काठगढ़ का शहर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

करीब 11 दिन पहले भी जलालाबाद के अध्यापकों की गाड़ी फिरोजपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें चार अध्यापकों की मौके पर मौत हो गई थी।

News Archives

Latest News