शाबाश सोलन पुलिस कर दिया ये कमाल

Crime Solan

DNN सोलन

सोलन पुलिस ने 29 साल बाद एक भगौड़ा अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अहम बात यह है कि यह शख्स पंजाब पुलिस में तैनात था और इसके खिलाफ लूट व हथियार अधिनियम के तहत कसौली पुलिस में मामला दर्ज हुआ था। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि खरैती लाल निवासी फिरोजपुर पुलिस थाना कसौली में सन 1985 में दर्ज लूट व हथियार अधिनियम के मामले में आरोपी था और सत्र न्यायलय सोलन ने उसे 1990 में उद्धघोषित अपराधी घोषित किया था। अब पुलिस की टीम ने इस आरोपी खरैती लाल को डेराबस्सी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति तत्कालीन समय में पंजाब पुलिस के वायरलेस विभाग में कसौली में तैनात था।

News Archives

Latest News