शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर में रखी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की आधारशिला

Himachal News Kangra Politics
DNN धर्मशाला
शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में सड़क परिवहन, यातायात का मुख्य साधन हैं और प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं आरामदायक परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। 
यह विचार शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर में  2 करोड़ से बनने वाले अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि 5 कनाल जमीन में बनने वाले इस बस स्टैंड में लगभग 10 दुकानें, महिला व पुरूष प्रतीक्षा रूम, अड्डा इंचार्ज कक्ष, क्रू रेस्ट रूम व शौचालय इत्यादि बनाये जाएंगे। इसके लिए 50 लाख की पहली किश्त जारी कर दी है और इसका निर्माण बस अड्डा प्रबंधन एवं  विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। 
  शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ पेयजल, हर गांव को सड़क से जोड़ना, बच्चों को गुणात्मक शिक्षा और विशेषकर दूरदराज के लोगों का  सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बस अड्डा कि शाहपुर वासियों को बहुत पुरानी माँग थी जो अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब शाहपुरवासी चाहते हैं कि शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए और उनकी इस माँग  को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा ताकि यहां के विकास को और अधिक बढ़ाया जा सके। उन्होंने व्यापार मंडल शाहपुर का विभिन्न कार्यों के लिए सहयोग देने पर आभार जताया। 
  उन्होंने कहा कि शाहपुर में पुलिस थाना काफी पुराना है और वह इसे आधुनिक बनाने को भी प्रयासरत हैं। उन्होंने जमीन ट्रांसफर के लिए पुलिस विभाग विशेषकर पुलिस अधीक्षक धर्मशाला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में शाहपुर निरन्तर विकास की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि शाहपुर में नए विकास कार्यों जैसे कि मिनी सचिवालय भवन, अस्पताल भवन इत्यादि के कार्यों को शीघ्र शुरू कर उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबी मैदान का सौंदर्यीकरण पर अब तक 65 लाख रुपये व्यय किये गए हैं और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। 
  इस अवसर पर बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण शिमला के डीएम अनिल सैन, अधिशासी अभियंता मदन चौहान व आरएम पंकज चड्डा ने शहरी विकास मंत्री को सम्मानित किया। आरएम पंकज चड्डा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
  इस अवसर पर शहरी विभाग के निदेशक आरके गौतम, एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर, मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, अमरीश परमार, प्रधान शाहपुर अरुणा, व्यापार मंडल प्रधान योगिंदर महाजन, एडवोकेट दीपक अवस्थी, बीएमओ मोहन चौधरी, अंजू ठाकुर, थाना प्रभारी शाहपुर नवनीत शर्मा, संजय शर्मा, श्याम शर्मा,  सुनील वर्मा, बख्शी, राकेश मनु, रजनी, रवि नाग, सोंधी, प्रीतम चौधरी, हरवंस धीमान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, परिवहन विभाग के कर्मचारी, शाहपुर के प्रबुद्ध लोग व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News