DNN सोलन
सोलन नगर निगम की पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर की उद्घाटन पट्टीका को किसी शरारती तत्व द्वारा वितरण तोड़ दिया गया है। यह पट्टीका का सोलन शहर के ठोडो मैदान में लगी थी और ठोडो मैदान के जीर्णोद्धार को लेकर इस उद्घाटन के समय लगाया गया था। वही बताया जा रहा है कि बीती रात शरारती तत्वों द्वारा इस पट्टिका को तोड़ दिया गया है। वही नगर निगम की मेयर उषा शर्मा ने कहा कि उद्घाटन पट्टी कार्ड तोड़ने के संबंध में उनके पास सूचना आई है। इस संबंध में आगामी कार्रवाई को लेकर नगर निगम सोलन की कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं। मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
