शराब के ठेके के विरोध में DC से मिली महिलाए

Himachal News Others Solan

DNN सोलन 
27 मार्च जिला सोलन को ग्रामीण विकास समिति वाकना ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया। यह ज्ञापन वाकना में शराब का ठेका शिफ्ट होने की वजह से दिया गया। ग्रामीण विकास समिति वाकना की प्रधान नीलम शर्मा का कहना है कि जो शराब की दुकान वाकना में चल रही है यह शराब की दुकान शराब रिहायशी इलाके में खोली गई है और इस स्थान पर बस स्टैंड भी है । इसके अलावा विद्यार्थियों का आना जाना इसी स्थान में है। शराब का ठेका बस स्टैंड में शिफ्ट हो जाने की वजह से बस स्टैंड पर खड़ी होने वाली महिलाओं व लड़कियों असुरक्षित महसूस करती हैं। ग्रामीण विकास समिति वाकना ने बताया कि अगर जल्द से जल्द बस स्टैंड से ठेके को शिफ्ट नहीं किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष किया जाएगा । इस मौके पर ग्रामीण विकास समिति की प्रधान नीलम शर्मा , सचिव देवेंद्र ठाकुर, इंद्र सिंह, लीलादत्त, नवीन, ऊषा, कमला, मीरा, कुलदीप इत्यादि 20 से 25 लोग मौजूद रहे।

 

News Archives

Latest News