शनिवार और रविवार की दो दिन की छुट्टी के साथ तीसरे दिन जनता खुद लगाए कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण की चैन तोड़ने में मिलेगी मदद

Others Shimla

DNN शिमला

प्रदेश में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में कारोना सख्ती की सिफारिश की गई है। देर शाम तक चली शिमला के पीटर हॉफ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने कोरोना को लेकर सख्ती करने की चर्चा हुई है।

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि धारा 144 जैसे प्रावधान करने की ज़रूरत पर भी विधायकों ने सहमति जताई है जो बाज़ारों और सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण के लिए बेहतर रहेगा। विधायकों ने कहा नियमों का हर जगह पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए। पंचायती राज संस्थाओं को भी नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शक्तियां दी जानी चाहिए।

विधायक दल की बैठक में ज्यादातर विधायकों ने कहा कि शहरों के लिए दो दिनों के अवकाश को तीन दिन तक बढ़ाकर जनता को कोरोना कर्फ्यू लगाना चाहिए तभी संक्रमण की चैन टूटेंगी। इसके लिए व्यपार मंडल, सामाजिक संगठनों और धार्मिक संस्थाओं के भी सुझाव लिए जाएंगे। अभी तक प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वीक यानी शनिवार और रविवार को अवकाश किया गया है।

News Archives

Latest News