DNN सोलन
सोलन जिला के धर्मपुर थाना के तहत एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह यूको बैंक वालों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया मृतक की पहचान गोपाल निवासी गांव कौरों कैंथडी उम्र 68 वर्ष के तौर पर हुई हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि उसने अपने घर के समीप कारतूसी बंदूक से स्वयं अपने आपको गर्दन में गोली मार कर आत्महत्या की हैं। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने आत्महत्या का कारण एक बैंक को बताया है पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिस पर यूको बैंक पर तंग करने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।