वॉलीबॉल मैच में कृष्णा सदन को विजयी रहा

Others Solan

DNN सोलन

6 अप्रैल। गीता आदर्श विद्यालय ने ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में अंतरसदनीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया । विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक ,सांस्कृतिक तथा खेलकूद संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती रहती हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान एल के बंसल, उप प्रधान अरूण गोयल, प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह शर्मा, सह प्रधानाचार्या पंपोष गुप्ता ,अध्यापक गण तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यालय के चारों सदन अर्जुना, कृष्णा, एकलव्य तथा गीता के चयनित लड़के तथा लड़कियों का मुकाबला करवाया गया। जिसमें गीता तथा कृष्णा सदन के छात्र एवं छात्राएं फाइनल में पहुंचे। दोनों सदन के खिलाड़ियों ने पूर्ण निष्ठा सहित खेल में प्रदर्शन किया तत्पश्चात छात्र तथा छात्राओं दोनों के मैच में कृष्णा सदन को विजयी तथा गीता सदन के खिलाड़ियों को रनर अप घोषित किया। विजयी तथा रनर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में भी खेलकूद संबंधी गतिविधियों में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया।

News Archives

Latest News