DNN सोलन
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप के घेराव की चेतावनी युवा कांग्रेस ने दे डाली है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में देश बचाओं अभियान के तहत सांसद का घेराव एक जुलाई करने जा रही है। जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और युवाकर्ता होंगे। भारत बचाओ आंदोलन का मुख्य उदेश्य जबाव दो युवाओं, किसानों और देश की जनता से किए गए वादो का जो पूरे नहीं हुए है। कहा कि 4 वर्षो में भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादो को लेकर पूरी तरह से विफल रही, चाहे वह युवाओं के रोजगारा की बात हो या फिर काले धन की। जिसको लेकर अगामी 1 जुलाई को प्रदेश युवा कांग्रेस शिमला लोकसभा सांसद का घेराव करेगी और उनसे जवाब मांगेगी। वहीं युकां की इस चेतावनी के बाद पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया है। रविवार को सांसद के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की तैयारी कर ली गई है।