वीरभद्र व अग्निहोत्री ने बिंदल की घेराबंदी

Politics Solan

DNN सोलन
सोलन में जनसभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल पर चल रहे भर्ती घोटाले को सरकार द्वारा वापिस लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बिंदल को केस का सामना करके बरी होने के बाद जनता के बीच आना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सरकार का सहारा लेकर केस वापिस करवा दिया। जोकि गलत परंपरा है। दूसरी ओर इसी मुद्दे पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में जय राम सरकार बनी है, तब से भाजपा नेताओं के खिलाफ चल रहे केसों को वापिस लेने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में इन नेताओं ने बिंदल की घेराबंदी की।

News Archives

Latest News