DNN सोलन
3 मार्च । सोलन (Solan) जिला के अर्की (Arki) में एक व्यक्ति को एक महिला के साथ वीडियो काल करना महंगा पड़ा। महिला ने वीडियो काल के दौरान अपने कपड़े उतार दिए और बाद में फोन काट दिया। कुछ समय बाद व्यक्ति को अलग अलग नंबरों से फोन आया और इसके वीडियो को वायरल करनेकी धमकी दी। इसके धमकी देकर और डरा कर उन्होंने करीब 4,10,00 रुपए व आनलाइन माध्यम से पैसे डाले। इसके बाद अब यह मामला सोलन पुलिस के पास पहुंच गया है। एस.पी. वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अर्की निवासी बृज ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसके साथ एक महिला 15-20 दिनों से फोन पर चैट कर रही थी जिसने 22 फरवरी को इसे वीडियो काल की तथा वीडियो काल के दौरान अपने कपड़े उतार दिए तथा फोन काट दिया। उसके बाद इसे अलग-अलग मोबाइल फोन से फोन आने लगे तथा इसकी वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। जिसकी एवज में इसने प्रतिवादी गण के द्वारा बार बार पैसे की मांग करने पर इसने डर के मारे 4,10,000 रुपए चैक व आन लाइन माध्यम से आरोपीगण के खातों में डाले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का IG राकेश अस्थाना बताया। उसने कहा कि काजल ने सुसाइड कर लिया है और सुसाइड नोट में उसका नाम लिखा है। अब उसका पोस्टमार्टम चल रहा है। काजल के घर वाले 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन वह 8 लाख में बात करवा देगा।