विलय के साथ ऐसा तालमेल… विक्ट्री चिन्ह के बाद लगा विराम

Himachal News Others Politics Shimla Solan

DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)

31 जनवरी।  जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष पद को लेकर आखिरकार रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने विराम लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बैठक कर जिला परिषद की सीट को कब्जाने के लिए पत्ते खोले है और अपना अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय सदस्यों से कुछेक सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर उनका विलय करने में कामयाब होते दिखाई दिए है। राजनीति में इस उठापटक से चर्चाओं का माहौल गर्म है। भाजपा की इस बैठक के बाद सभी सदस्य तालमेल बिठाकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले है और विक्ट्री चिन्ह बनाकर सामूहिक चित्र खिंचवाया है। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि 01 फरवरी को जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा कब्जा जमाने वाली है।
उधर, कुछ अन्य निर्दलीय सदस्यों की राह कमजोर होती दिखाई दी है। जिला परिषद सोलन की सीट पर निर्दलीय का कब्जा होने का दावा ध्वस्त होने लगा है।
बता दें कि बीते दिनों शपथ ग्रहण समारोह में 02 कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य के साथ 06 निर्दलीय सदस्यों ने शपथ ली थी, जबकि भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य इस समारोह में मौजूद नहीं थे। इसके बाद निर्दलीय डुमैहर वार्ड से जीत कर आई सदस्य आशा परिहार ने निर्दलीय का जिला परिषद पर कब्जा होने का दावा किया था और इसके बाद एक बैठक भी की थी। इसके बाद सियासी गलियारे में जोड़तोड़ का खेल शुरू हुआ और इस खेल में भाजपा आगे निकली है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *