विभिन्न सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी जांचा विद्यार्थियों का सीखने का स्तर

Chamba Others Politics

DNN चंबा 28 जनवरी

उपायुक्त चम्बा (Chamba) मुकेश रेपसवाल ने 28 जनवरी को जिला मुख्यालय चम्बा में केंद्रीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुलाहकड़ी व राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुलाहकड़ी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा शिक्षा के तौर तरीकों का विस्तृत निरीक्षण करने के अलावा विद्यालय में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की जाँच की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालयों के विद्यार्थियों का शिक्षा का स्तर संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को शिक्षा स्तर को निरंतर सुधारने तथा बच्चों को समझाने के आसान तौर तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने केन्द्रीय राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुलाहकड़ी में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अपनाए गए कदम जैसे ई. जादू पटारे से पढ़ाना, दीक्षा एप से पढ़ाना, करके सीखना विधि, तथा प्ले वे मैथड की सराहना की । निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालयों के भवन व खेल मैदान का भी जायजा लिया गया जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ज्ञान चंद ही मौजूद रहे।

News Archives

Latest News