विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत कीड़ी का किया दौरा लोगों का जताया आभार

Chamba Himachal News Others

DNN चंबा

30 दिसम्बर : विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर ने आज धन्यवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कीड़ी का दौरा किया।
दौरे के दौरान नीरज नैय्यर ने चुनाव जीतने पर जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी विकास से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा । उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि चंबा की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। जिसमें इस क्षेत्र के लोग भी शामिल है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लंबित विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। विकास से संबंधित कार्यों में धन की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा का सतत विकास सुनिश्चित बनाया जाएगा और चंबा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना उनकी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के हर क्षेत्र का एक समान विकास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं का योगदान बड़ा महत्वपूर्ण रहता है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि विकासात्मक कार्यों में अपना सहयोग देना भी सुनिश्चित बनाएं।
इससे पहले स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से उनके क्षेत्र में पधारने पर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी ओम प्रकाश, सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राकेश बेदी व प्रधान कीड़ी पंचायत मदन ठाकुर सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News