विजीलैंस दिन भर करती रही सरीन का इंतजार, नहीं पहुंचे अदालत

Crime Solan

DNN सोलन

विभिन्न आरोपों के चलते विजीलैंस के निशाने पाए आए सहायक ड्रग कंट्रोलर नीशांत सरीन बुधवार को सोलन अदालत में पेश नहीं हुए। विजीलैंस की टीम दिन भर उनके इंतजार में कोर्ट परिसर के आसपास डटी रही, लेकिन सरीन नहीं पहुंचे। उनके वकील ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा। अब अग्रीम जमानत पर फैसला 30 अगस्त को होगा।
गौर हो कि निशांत सरीन पर कुछ कंपनियों ने उनसे पैसों की अनैतिक मांग की शिकायत विजिलेंस को दी थी। इसके आधार पर उनके कई ठिकानों पर विजिलेंस की टीमों ने छापेमारी की थी और नकदी सहित, कई एयर टिकट और होटलों बिलों को बरामद किया। इस मामले में अब विजिलेंस उनसे पूछताछ करना चाहती है, लेकिन निशांत सरीन फोन बंद कर भूमिगत हो गए हैं। निशांत सरीन पर बद्दी स्थित पुलिस थाना में भी कंपनियों पर धौंस जमाने को लेकर मामला दर्ज हो चुका है। अब लगातार उनकी मुश्किलें बढती जा रही हैं।

News Archives

Latest News