विंटर कार्निवाल के लिए मनाली तैयर

Himachal News Kullu Others

DNNकुल्लू

30 दिसम्बर।मनाली में मनाए जाने बाले  11वें राष्ट्रीय स्तर के विंटर कार्निवाल के लिए तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता विधायक मनाली विधानसभा भुवनेश्वर गॉड के द्वारा की गई। मनाली में हर वर्ष शरद ऋतु में बनाए जाने वाले शरदोत्सव को लेकर आज स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गॉड की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।विधायक ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तथा स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक व्यंजनों  एवं शरदकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए शरदोत्सव का आयोजन किया जाएगा।शरदोत्सव 2023 के इस आयोजन में शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए सभी समितियों एवं उप समितियों द्वारा अपने-अपने कार्यों से संबंधित दायित्व के बारे में जानकारी दी गई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित रूपरेखा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति  तैयार की जा रही है। भोजन से संबंधित व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यों के लिए उपसमिति का गठन किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 2 जनवरी को प्रातः हिडिंबा माता की पूजा के साथ इस शरदोत्सव का विधिवत आरंभ होगा।इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय झांकियों को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।इसके पश्चात मुख्यअतिथि रामबाग चौक पर आकर  यहां पर आयोजित होने वाले पारंपरिक कुलवी नृत्य में शामिल होंगे। इसके पश्चात मनु रंगशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जहां पर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम को विधिवत शुभारम्भ करेंगे। साथ ही उन्हें आयोजन समिति की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा यहां पर उपस्थित जनता को संबोधित किया जाएगा।कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों का तत्परता से निर्वहन करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सफाई व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों के रहने एवं खाने की उचित व्यवस्था की जाए। बर्फ पड़ने की स्थिति में सड़कों को सही समय पर बहाल करने की व्यवस्था भी संबंधित विभाग द्वारा की जाए।बैठक में विशेष रूप से उपस्थित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक सहित पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन उपमंडलाधिकारी मनाली सुरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया।

News Archives

Latest News