DNN नाहन 03 जनवरी ।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी नर्सिंग स्कूल डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन की छात्राओं ने वार्षिक परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले तीन स्थान झटककर जिला का नाम रोशन किया है। नर्सिंग स्कूल नाहन की प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 के सत्र की वार्षिक परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश के 52 नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में से प्रदेश की सबसे पुराने नर्सिंग स्कूल नाहन की तीन छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं में नाहन की रूपिंदर कौर पुत्री हरमीत सिंह ने पहला, कयानत खान पुत्री महबूब ने दूसरा स्थान व बबीता ठाकुर पुत्री रंजीत सिंह तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला सहित नाहन नर्सिंग स्कूल का मान प्रदेश भर में बढ़ाया है।
प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा ने कहा कि तीनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्कूल नाहन में टीचिंग स्टाफ की कमी के बावजूद वर्तमान में कार्यरत सभी अनुभवी शिक्षकों के भरपूर प्रयासों के फलस्वरूप एवं छात्राओं की कड़ी मेहनत से यह सब संभव हो पाया है।
प्रिंसिपल ने बताया कि सिस्टर सुशांता इसी संस्थान से निकली हुई छात्रा थी, जिनको हिमाचल प्रदेश के गवर्नर और भारत के राष्ट्रपति ने उनकी योग्यता, कार्यकुशलता और समर्पण भाव के कार्यों से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था और अब इन 3 मेधावी छात्राओं ने भी प्रदेश भर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जहां संबंधित छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी है तो वहीं टीचिंग स्टाफ के कार्य की सराहना की है।