DNN सोलन, 8 फरवरी : वाटर प्लाट (पानी का प्लाट ) की मशीनें गाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सायरी थाना में मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। एस.पी. गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हरीश वर्मा निवासी गांव बनगढ़ जिला सोलन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि इसने गांव हरीपुर, तहसील कण्ड़ाघाट में पानी का प्लांट खोलने के लिए भूमि लीज पर ले रखी है। इस वाटर प्लाट के लिए मशीनरी खरीदने के लिए इसने एक जानकर व्यक्ति गुरदीप सिंह निवासी
नगरपालिका अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब से संपर्क किया जिसने संपर्क करने पर बताया कि यह वाटर प्लांट की मशीनरी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध करवा देगा । इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा गुरदीप सिंह के भाई
दलजीत सिंह के माध्यम से दो व्यक्तियों जिनके नाम त्रिलोकी नाथ निवासी वाराणसी व अजय कुमार निवासी गोविन्द सिंह नगर लुधियाना से वाटर प्लांट मशीनरी खरीद करने के बारे में संपर्क किया । इसे बताया कि इस कार्य के लिए लगभग 20 लाख रुपए लगेंगे । इसके बाद इसने इस कार्य के लिए अगस्त 2024 तक अलग-अगल तिथियों में दलजीत सिंह के बैंक खाता में 17,00,000 रुपए जमा करवाए । गुरदीप सिंह ने अभी तक बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी वाटर मशीन मशीनरी उपलब्ध नहीं करवाई है और न ही इसके पैसे वापिस कर रहा है । आरोप है कि इस प्रकार गुरदीप सिंह ने इससे मशीनरी खरीद
करने की एवज में 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है । जिस पर पुलिस ने सायरी पुलिस थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।