DNN मनाली (रेणुका गोस्वामी)
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली के निकट सोलंगनाला में सीमा सड़क संगठन के लगभग 70 नेपाली मजदूरों को खाद्य सामग्री प्रदान की।
वन मंत्री ने वैशाली एंटरप्राइजेज के माध्यम से इन मजदूरों को दूध, पनीर और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई। उन्होंने सभी मजदूरों को मास्क भी प्रदान किए। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए प्रदेश भर में लगाए गए कफ्र्यू के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पर्याप्त प्रबंध किए हैं। कुल्लू जिला में भी अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात कार्य कर रहे हैं और विशेषकर बाहरी मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं।
वन मंत्री ने कहा कि केवल बचाव में ही कोरोना का इलाज है। इसी के मद्देनजर देश भर में तीन हफ्ते का लाॅकडाउन किया गया है। सभी लोग इसका पालन करें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। हिमाचल प्रदेश में लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश में किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है। इन वस्तुओं का पर्याप्त स्टाॅक उपलब्ध है। प्रदेशवासियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना को रोकने के लिए उनका सहयोग अतिआवश्यक है। इसलिए वे लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू के दौरान घरों से बाहर न निकल कर कोरोना विरोधी लड़ाई में सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें।
इसके बाद वन मंत्री ने मनाली के गौ सदन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और गौ सदन के संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।















