DNN कंडाघाट (लवली)
सोलन जिला के नालागढ़ बददी व परवाणू में चिट्टा मिलने के मामले सामने आने के बाद अब सोलन की कंडाघाट पुलिस ने वाकनाघाट में भी चिट्टा बरामद किया है। मामले में 1 युवक को गिरफ्तार किया है। सोलन जिला एजुकेशन हब है और ऐसे में वाकनाघाट जैसे क्षेत्र में पुलिस द्वारा युवक से चिटटा हैरोइन बरामद करने के बाद यह साफ हो रहा है कि प्रदेश में अब इस नशे की जड़े तेजी से फैल रही है। एसपी मोहित चावला ने बताया कि थाना प्रभारी कंडाघाट संदीप शर्मा गश्त पर थे और इसी दौरान यहां से एक विवि को जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने एक युवक को पैदल जाते हुए देखा, इसे रोकर पुलिस ने पूछताछ की व तलाशी के दौरान इस युवक से 2.33 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में ईशु उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है।
