डीएनएन बददी
दून के नवनिर्वाचित विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने शनिवार को दून विस के पहाडी क्षेत्र पट्टा महलोग व चंडी का दौरा किया। दोनो स्थानों पर ग्रामीणों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकुमार को हराकर जोरदार जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी परमजीत का फूलमालाओं व ढ़ोल नगाडों से स्वागत किया। परमजीत ने अपने संबोधन में कहा कि दून के लोगों ने क्षेत्र में चल रही गुंडागर्दी,अंधेरगर्दी, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद व विभिन्न माफिया के विरुद्व वोट दिया था। अब लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाएगा। दून विस में भेदभाव से हटकर सबका समान विकास किया जाएगा। दून के अधूरे पड़े कार्यों के साथ साथ नए विकास कार्यों को अम्लीजामा पहनाया जााएगा। विधायक ने कहा कि चाहे किसी ने वोट दिया हो या नहीं इससे उपर उठकर पहाडी क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझसे किसी को भी काम है तो सीधा आकर मिलें बीच में किसी भी प्रकार के बिचौलिए की जरुरत नहीं है। उन्होने कहा कि उद्योगमंत्री से मिलकर पहाडी क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को तलाशा जाएगा ताकि यहीं पर लोगों को रोजगार मिल सके। पट्टा महलोग व चण्डी में उनके साथ मंडलाध्यक्ष बलबीर ठाकुर, महामंत्री कांति प्रकाश कौंडल, जिला भाजपा मंत्री बलविंद्र ठाकुर, अभिनव, विनीत, कष्ण कौशल, नारायण दास, विजय कुमार, जगत राम, सामाजिक कार्यकर्ता आर.के परमार, बृजमोहन, कुलवंत प्रधान सहित अन्य पार्टी के कई कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।
