लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को खोलना होगा नया BANK ACCOUNT

Kangra Politics

DNN धर्मशाला

लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आज यहां जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन से एक दिन पहले नया बैंक खाता खुलवाना होगा और इसकी जानकारी नामांकन के समय देनी होगी। 

उन्होंने बताया कि 22 से 29 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। उन्होेंने बताया कि नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881(वित्त मंत्रालय) के तहत दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश के रूप में घोषित किया गया है। इसलिये नामांकन प्रक्रिया के तहत 27 अप्रैल चौथे शनिवार को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे।

News Archives

Latest News