DNN हमीरपुर
03 जनवरी । पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले डिडवीं क्षेत्र के थाना गांव में एक व्यक्ति की लेंटल से गिरकर मौत हो गई। लेंटर से गिरने के बाद घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां पर इसकी मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति अपने मकान के लेंटर से गिर गया। मकान के लेंटर से गिरने के कारण व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। बाद में परिजन घायल को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल ले आए थे। यहां पर उपचार के दौरान ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
मृतक दिहाड़ी मजबूरी का काम किया करता था। वहीं इस बारे में थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि लेंटर से गिरकर व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।