लक्कड़ बाजार में 27 गाड़ियों के शीशे तोड़े, जांच में जुटी पुलिस

Crime Shimla

DNN शिमला 

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन महफूज नहीं है, पार्किंग की कमी झेल रहे हिमाचल के अधिकतर शहरों में लोगों को सड़क किनारे ही अपने वाहन पार्क करने पड़ते हैं।  ऐसे में शरारती तत्व रात के समय वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।  प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर वीरवार रात को सड़क किनारे पार्क हुई करीब 27 गाड़ियों के शीशे शरारती तत्वों ने तोड़ दिए। शिमला लक्कड़ बाजार मार्ग पर यह घटना घटी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  कुछ समय पहले भी शिमला में इसी प्रकार के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। वहीं सोलन जिला में भी सोलन शहर में सड़क किनारे पार्क वाहनों के शीशे तोड़ उनको आग लगाने के मामले सामने आ चुके हैं।

 

 

News Archives

Latest News