रोजगार पर्व युवाओं को रोजगार प्राप्ति का सुनहरा अवसर- सुभाष ठाकुर

Bilaspur Himachal News Mandi
DNN बिलासपुर
29 अप्रैल 22 – स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर के प्रांगण में 30 अप्रैल को रोजगार मेले को आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिला बिलासपुर के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार प्रदान करने के लिए चण्डीगढ़, बददी, लुधियाना, दिल्ली की लगभग 80 नामी कम्पनियों के एच आर प्रतिनिधि युवाओं का चयन करने के लिए आ रहे हैं जो कुशल व अकुशल बेरोजगारों का चयन कर उन्हे रोजगार प्रदान करेंगें। यह जानकारी सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने रोजगार मेले की तैयारियों के संदर्भ में स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित  बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होने सभी अधिकारियों से बेरोजगार बच्चों का मार्गदर्शन व प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्गित रूप से सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने के लिए घर द्वार के समीप यह एक बेहतरीन अवसर है। उन्होने कहा कि स्थानिय विधायक होने के नाते वह रोजगार पर्व की सफलता के लिए अपने पूरे उतरदायित्व के साथ जुटे हैं। रोेजगार पर्व में युवाओं की संभावित भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए उन्होने सभी विभागों से   व्यक्गित रूप से सहयोग करने की अपील की। उन्होने पुलिस विभाग से रोजगार पर्व के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने सहित वाहनों के लिए उचित पार्किग स्थल निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में लो.नि.वि को पार्किंग के स्थानों पर उचित मार्किग करने को कहा गया। इस अवसर पर उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को रोजगार मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कार्यक्रम मेें व्यवस्थाओं से संबंधित अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। समाजसेवी हरीश नडडा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए अगर यह प्रयास सफल रहता है तो हर वर्ष इस प्रकार के मेले आयोजित करवाए जायेगें।
उन्होने कार्यक्रम के आयोजक हरीश नडडा व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर जाकर सभी तैयारियों का जायजा भी लिया तथा प्रवेश व निकासी मार्गो का जायजा लिया।
बैठक में उपमंडलाधिकारी नागरिक सुभाष गौतम, डी.एस.पी. राज कुमार,  महाविद्यालय प्रार्चाय नीना वासुदेब,लोनिवि अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र सिंह जुवलानी, जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियंता राकेश वैद्य, नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, जिला महांमत्री आशीष ढिल्लों, मंड़ल महामंत्री पवन, जिला जिला भाजपा प्रवक्ता रूप लाल, भाजपा शहरी इकाई अध्यक्ष मदन राणा, महासचिव मोहित संख्यान तथा सेफ ऐजुकेशन संस्था से कुलदीप, श्यामिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News