रेलवे का होली पर यात्रियों को बड़ा तोहफा

National/International Politics

नई दिल्ली

15 फरवरी अगर आप होली पर घर जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय रेल ने होली पर 13 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे के अनुसार दो दिनों में इन ट्रेनों में के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

होली से 1 महीने पहले ही बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग पूरी हो चुकी हैं। जिसकी वजह से लोग रिजर्वेशन सेंटर के बाहर कंफर्म टिकट के लिए भटकते हुए नजर आ रहे हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए उत्तर रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसमें से 11 ट्रेन आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली से चलेंगी। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा से भी कुछ ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलाने की बात हो रही है। सबसे ज्यादा ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जाएंगी।

News Archives

Latest News