राहुल कुमार ने संभाला उपायुक्त लाहौल-स्पीति का कार्यभार

Lahaul and Spiti Others

DNN केलांग
राहुल कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के अधिकारी ने वीरवार को जिला लाहौल-स्पीति के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। पत्रकारों से औपचारिक रूप से उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि जिला लाहौल-स्पीति में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस में पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुलने के उपरांत जिला लाहौल-स्पीति में पर्यटकों की आमद बढ़ी है। लिहाजा पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु कचरा प्रबंधन को धरातल पर मजबूती प्रदान की जाएगी और जिला में पेयजल, सीवरेज योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। राहुल कुमार इससे पूर्व हिम ऊर्जा विभाग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तोर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

News Archives

Latest News