राष्ट्रीय विजेता टीम का हिमाचल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Baddi + Doon Sports

डीएनएन बद्दी
खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत दिल्ली में हुई राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी़ प्रतियोगिता में हिमाचल का नाम ऊंचा करने वाली बेटियों का मंगलवार को लाज मोटर्स व बीबीएन के अन्य स्थानों में भव्य स्वागत किया गया। लाज मोटर्स के प्रबंधकों ने आर्थिक मद्द देकर इन होनहार छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। सिरमौर के धकोली निवासी साक्षी को टुर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर चुना गया। जबकि टीम की कप्तान स्वीटी को प्रतियोगिता का बेस्ट रेडर चुना गया। इस दौरान उनकी साथ कोच संजीव कुमार भी साथ रहे। दिल्ली से वापस राज्य स्तरीय कबड्डी छात्रावास लौट रही हिमाचल टीम की सदस्य मंडी से दिव्या, शिमला से शीतल, बिलासपुर से तनवी, सिरमौर के देवथल की कृतिका, शिमला जिले की टीम कप्तान स्वीटी, सिरमौर के धकौली की साक्षी मंडी की भावना, साई हास्टल की छात्राएं महिमा, मुस्कान, डिंपल अलिशा, किरण का मंगलवार दोपहर बाद हिमाचल की सीमा पार करते हुए बद्दी स्थित लाज मोटर्स में भव्य स्वागत किया गया। लाज मोटर्स के एमडी कृष्ण कौशल, महेश कौशल व रमन कौशल ने बेटियों को खाने पीने की प्रबंध किया वहीं उन्हें नकद रााशि देकर उन्हें स मानित किया। लाज मोटर्स के चेयरमैन महेश कुमार कौशल व निदेशक रमन कौशल ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। बेटियों ने जो कमाल करके दिखाया उसके लिए वह बधाई की पात्र है। फाइनल मैच में हिमाचल की टीम का दिल्ली से मुकाबला हुआ है। जिसमें हिमाचल ने दिल्ली की टीम को 30-22 से पराजित किया। इससे पहले हुए सेमीफाइनल मैच में हिमाचल की टीम ने हरियाणा की टीम को आठ अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। कबड्डी टीम के कोच संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन छात्राओं ने जो खेल दिखाया उसे देख कर दूसरे राज्यों की खिलाड़ी में हैरान है। लीग मैच में दिल्ली ने हिमाचल की टीम को पराजित किया था लेकिन फाइनल में हिमाचल की टीम ने दिल्ली से अपना हिसाब पूरा कर लिया। इससे पहले विजेता टीम का दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिली तथा स्वास्थ्य मंत्री ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हिमाचल का नाम ऊंचा करने पर बधाई दी।

News Archives

Latest News